What is a PAN Card? and Where is PAN card needed?

पैन कार्ड क्या है?

What is a PAN Card? – इसकी आवश्यकता कहां कहां होती है?और यह क्यों जरूरी है उसके बारे में हम जानेंगे।

बहुत से लोगों को पैन कार्ड का नाम लेते ही income tax का भय लगने लगता है। लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है। पैन कार्ड से यह निश्चित नहीं हो जाता, कि आप income tax देने के लिए बाध्य हैं। “पेन कार्ड” केवल आपका income tax department में परमानेंट अकाउंट नंबर है। जो एक आधार कार्ड की तरह आप प्रयोग कर सकते हैं।

यह आपके पहचान-पत्र के रूप में काम आता है, और बैंक की लेनदेन में इसका बहुत ही महत्व होता है।

दोस्तों, आज हम पैन कार्ड क्या है? और इसकी आवश्यकता कहां कहां होती है? और इसे बनाना जरूरी क्यों है? हम जानेंगे।

nsdl new pan card | nsdl reprint pan card

पैन कार्ड का मतलब होता है

Parmanent account number– इसे हिंदी में स्थाई खाता संख्या कहते हैं। ये एक यूनिक पहचान पत्र है। और यह Financial Transaction में जरूरी माना जाता है।

पेन कार्ड 10 digit का alphanumeric number होता है,

जो income tax department  की ओर से PAN CARD income tax act, 1961 के तहत भारत में PVC कार्ड पर प्रिन्ट किया जाता है,

जो income tax department Central Board for direct taxes (CBDT) की देखरेख में जारी किया जाता है।

  • इसका का उपयोग संपत्ति खरीदने, वाहन खरीदने या बेचने,
  • रुपये 50,000 से अधिक की राशि लेनदेन करने,
  • बैंक में नया खाता खोलने के लिए,
  • 50,000 से अधिक की राशि के शेयर्स के लेन-देन,
  • 25000 की राशि से अधिक की राशि किसी होटल में भुगतान करने या अन्य तरह के financial transaction में इसका प्रयोग किया जाता है।

आजकल बिना PAN CARD के बैंक में खाता नहीं खोला जाता है। कोई यदि आपका खाता पहले से बैंक में है, और यदि आप 50,000 से अधिक की लेनदेन करना चाहते हैं, तो आप नहीं कर सकते बिना पैन कार्ड कि आप बैंक में 50,000 से अधिक की लेनदेन नहीं कर सकते। ना आप जमा कर सकते हैं, ना ही बैंक से पैसे निकलवा सकते हैं।

इसके लिए आपके पास पेन कार्ड होना अनिवार्य है। यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो अब जल्दी से पैन कार्ड के लिए आवेदन करदे, क्योंकि पैन कार्ड 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले, जो भी बैंक या कोई भी financial लेन देन करते हैं, उन सभी के लिएअनिवार्य है।

यह एक एटीएम डेबिट कार्ड की तरह होता है जिस पर आपका नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पैन नंबर सिग्नेचर और आपका फोटो प्रिंट होता है।

यह भी पढ़े :-

nsdl pan apply online | nsdl apply online

What is the meaning of 10 digits of PAN card?

सभी PAN card 10 digit का alphanumeric number होता है जिसमें बहुत सारी जानकारी छुपी होती है पेन कार्ड के पहले 5 डिजिट अल्फाबेट में होते हैं उसके बाद 4 डिजिट न्यूमैरिक और अंतिम डिजिट अल्फाबेट होता है जैसे-। ABCDE1234Z.

और पैन कार्ड के 10 डिजिट में व्यक्ति की बहुत सी जानकारी छिपी होती है।

पहले के तीन अक्षर normal alphabet series के होते हैं जो A से Z अल्फाबेट हो सकते हैं जो आगे पीछे किसी भी प्रकार से प्रयोग किए जाते हैं। PAN CARD का चौथा अक्षर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है जो व्यक्ति की पहचान करता है अधिकांश पेन कार्ड धारकों के PAN CARD का चौथा अक्षर “P” होता है जिसका मतलब “PERSON” होता है। यह वर्ण इस प्रकार हैं।

  • A – ASSOCIATION OF PERSONS
  • B – BODY OF INDIVIDUALS
  • C – COMPANY
  • F – GOVERNMENT
  • H – HINDU UNDIVIDED FAMILY
  • L – LOCAL AUTHORITY
  • J – ARTIFICIAL JURIDICAL PERSON
  • T – TRUST

और पांचवा अक्षर पैन कार्ड धारक के लास्ट नाम यानी surname का पहला letter होता है।

जैसे MUKESH KUMAR NAGAR का लास्ट नाम NAGAR का पहला अक्षर “N” है तो पेन कार्ड का पांचवा अक्षर “N” होगा।

और 6 से लेकर 9 तक numerical number होते हैं जो  रेंडम नंबर होते हैं जैसे 0001 या 9999 आदि।

पेन कार्ड का आखरी अंक एक अल्फाबेट होता है जो एक अल्फाबेट चेक डिजिट होता है।

Why is PAN CARD required?

  • पेन कार्ड ऐसा दस्तावेज हैं, यदि ये आपके पास नहीं हो, तो आपको ज्यादा TAX भुगतान करना पड़ सकता है।
  • पेन कार्ड आयकर विभाग (INCOME TAX DEPARTMENT) द्वारा जारी किया हुआ एक ऐसा नंबर है, जिससे आपके सभी लेनदेन पर नजर राखी जाती है।
  • यदि आप पेन कार्ड देखते हैं, तो इसमें व्यक्ति का फोटो, नाम, हस्ताक्षर, जन्म दिनांक, पेन कार्ड नंबर होते हैं, इसलिए यह एक पहचान पत्र के जगह उपयोग में लिया जा सकता हैं।
  • यह केवल कोई दस्तावेज नहीं बल्कि उच्च मूल्य की लेनदेन करते समय पेन कार्ड अति आवश्यक हैं।
  • यह नौकरी में सैलरी के लिए व नई नौकरी के लिए भी आवश्यक हैं। 
  • आजकल बैंको में नया खाता खोलने के लिए सभी बैंको द्वारा पेन कार्ड अनिवार्य रूप से माँगा जाता हैं। 
  • व्यक्ति या फर्म जब कोई प्रॉपर्टी खरीदती हैं या बेचती हैं तो पेन कार्ड आवश्यक होता हैं। 
  • NRI यदि पेन कार्ड बनवा ले तो वह भारत में प्रॉपर्टी खरीदकर अपना कारोबार कर सकता हैं। 

How to APPLY PAN CARD yourself?

पहले पेन कार्ड के लिए केवल कर्मचारी ही अप्लाई  कर सकते थे, परन्तु अब ऐसा बिल्कुल नहीं हैं।

कोई भी, व्यक्ति, कंपनी या संस्था के लिए pan application form भर सकते हैं। 

PAN CARD आप दो आसान तरीको से बनवा सकते है पहला की आप स्वयं income tax department की pan card official site https://www.incometaxindia.gov.in या https://www.tin-nsdl.com या https://www.utiitsl.com से new pan application form भर सकते हैं।

दूसरा गांव,शहर के किसी साइबर कैफ़े या किसी CSC CENTER पर जाकर new pan card application form भर सकते हैं।

भारतीय नागरिको के लिए pan card application शुल्क रुपये 107 /- हैं. जो की आप अपने NETBANKING, DEBIT CARD या CREDIT CARD से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। तथा साइबर कैफ़े या किसी CSC CENTER पर आप नगद भुगतान भी कर सकते हैं।

pan card form online अप्लाई करने के पश्चात आपको एक COUPAN नमबर या acknowledgement नंबर दिया जाता है जिससे आप अपने digital pan card  का STATUS CHECK कर सकते हैं।

यदि आपने UTI pan card service से अप्लाई किया है तो आप https://www.trackpan.utiitsl.com/PANONLINE/#forward इस वेबसाइट पर क्लिक करके pan card website में अपने Application Coupon number  या PAN number और अपनी जन्म तिथि डालकर STATUS चेक कर सकते हैं।

और अगर आपने nsdl pan application form भरा हैं तो आप NSDL की https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html इस लिंक पर क्लिक करके अपना 15 अंको का acknowledgement number डालकर अपने pan application की स्तिथि जान सकते हैं। 

How can I check whether my pan is linked with Aadhaar? (मैं कैसे जांच सकता हूं कि मेरा पैन आधार से जुड़ा हुआ है या नहीं?)

आप निम्न प्रक्रिया द्वारा अपने पैन को आधार से लिंक कर सकते हैं: ( aadhaar card pan card linking )

  • Income Tax e-filing portal खोलें – https://incometaxindiaefiling.gov.in/
  • उस पर रजिस्टर करें (यदि पहले से नहीं किया गया है)।
  • आपका पैन (Permanent Account Number) आपका User ID होगा।
  • User ID, password और date of birth दर्ज करके Log in करें।
  • एक pop up window दिखाई देगी, जो आपको अपने pan aadhaar linking से लिंक करने के लिए प्रेरित करेगी।
  • यदि नहीं, तो मेनू बार पर ‘Profile Settings’ पर जाएं और “Link Aadhaar” पर क्लिक करें।
  • विवरण जैसे जन्म तिथि और लिंग का विवरण पहले से ही पैन विवरण के अनुसार उल्लेख किया जाएगा।
  • यदि विवरण मेल खाता है, तो अपना आधार नंबर दर्ज करें और “link now” बटन पर क्लिक करें।
  • एक pop-up message दिखाई देगा कि आपका आधार पैन से सफलतापूर्वक जुड़ा गया है
  • अपने पैन और आधार को लिंक करने के लिए आप निम्न site पर भी जा सकते हैं।

>> Conclusion <<

इस पोस्ट में पैन कार्ड क्या है? की जानकारी दी गई हैं, जो नागरिकों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उनके साथ शेयर करें। पैन कार्ड क्या है? 2022 से संबंधित सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। आप चाहे तो गूगल पर Nagar Computers सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

अगर आपको पैन कार्ड क्या है? के बारे में यह Article पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी Share करें। अगर आपको इस पोस्ट  से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं। Nagar Computers Team आपकी जरूर Help करेगी|

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe to Nagar Computers Sandhara by Email और YouTube Channel को|

original pan card | pan apply nsdl | pan card with aadhar card | pan card details online

Max Dkd
Max Dkdhttps://nagarcomputers.co.in
Hi, I am Mukesh Kumar Nagar. I am making money online successfully from 2021. I have tried almost all the make money ideas and work from home jobs exist on internet. I know what works and what doesn't! What I write on my blog is my practical experience. You can find all the important legal information on this site.

Related Articles

Latest Articles