How to apply PAN card online from NSDL?

सबसे जल्दी पैन कार्ड कैसे बनाये? How to make PAN card quickly? 

How to apply PAN card? – दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बताएंगे कि NSDL से ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे अप्लाई करें?(How to apply PAN card online from NSDL?)

दोस्तों आज कल सभी काम की जल्दी होती है। ऐसे में कभी किसी को कोई लेन-देन करने के लिए बहुत जल्द PAN CARD  की आवश्यकता होती हैं। ऐसी समस्या के हल के लिए NSDL ने एक ऐसे पोर्टल को बनाया हैं, जहाँ कोई भी व्यक्ति, संस्था, कंपनी सीधे ऑनलाइन स्वयं के माध्यम से apply कर सकते हैं। इसके लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर दर्ज होना अनिवार्य हैं

एक दिन के भीतर पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें?(How to get a PAN card within a day?)

दोस्तों यदि आप 24 घंटे में पेन कार्ड नंबर प्राप्त करने (Get PAN card number in 24 hours) चाहते हैं तो निम्न Steps के माध्यम से आप पेन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करे.

Step 1 – nsdl paam

ऑनलाइन apply करने के लिए NSDL की pan card official website पर जाने के लिए new pan application पर क्लिक करें।

एक pan card form खुलेगा।

pan card online | linking pan with aadhar | e filing pan card | vertex nsdl | nsdl tin

Step 2 – pan card application form online

How to apply PAN card

pan cards | pan apply | income tax pan | e pan card nsdl | nsdl official website | nsdl online services

और इसके बाद सबसे पहले Application Type  

  • New Pan – Indian Citizen (Form 49A). नया पैन – भारतीय नागरिक
  • New Pan – Indian Foreign (Form 49AA). नया पैन – विदेशी नागरिक
  • Changes Or Correction in existing PAN Data/Reprint of PAN CARD (No Changes in existing PAN Data). पहले से मौजूद पैन कार्ड में डाटा संशोधन/पैन कार्ड पुनः प्रिंट (पहले से मौजूद पैन कार्ड के डाटा में बिना संशोधन के)

इनमे से कोई एक select करें।

इसके बाद Select Category*-

  • INDIVIDUAL.
  • ASSOCIATION OF PERSONS.
  • BODY OF INDIVIDUALS.
  • COMPANY.
  • TRUST.
  • LIMITED LIABILITY PARTNERSHIP.
  • FIRM.
  • GOVERNMENT.
  • HINDU UNDIVIDED FAMILY.
  • ARTIFICIAL JURIDICAL PERSON.
  • LOCAL AUTHORITY.

इनमें से कोई एक select करें।

  • अपना अंतिम नाम/उपनाम(Last Name/Surname) लिखे जैसे – MUKESH KUMAR NAGAR इसमें से अंतिम नाम “NAGAR” है।
  • पहला नाम(First Name) लिखे जैसे – MUKESH KUMAR NAGAR इसमें से पहला नाम “MUKESH” है।
  • मध्य नाम(Middle Name) लिखे जैसे – MUKESH KUMAR NAGAR इसमें से मध्य नाम “KUMAR” है।
  • यदि आपका नाम एक ही शब्द में को तो आपको अंतिम नाम/उपनाम(Last Name/Surname) में ही अपना पूरा नाम लिखे. जैसे – “RAJESH”
  • जन्म दिनांक (DATE OF BIRTH) लिखें ,अपनी E-MAIL ID  दर्ज करें।
  • अपना मोबाइल नंबर लिखे जिस पर आधार OTP आएगा। अंत में CAPTCHA CODE डाले और SUBMIT  कर दे ,
  • SUBMIT करने के बाद आपको एक 10 अंको का temporary token number दिखाई देगा उसे भविष्य के लिए सुरक्षित लिख लें।
  • यदि नेटवर्क प्रॉब्लम या बिजली जाने की वजह से बंद हो जाये TOKEN NUMBER से आप उसी मोबाइल नंबर और E-MAIL ID से LOGIN कर अपनी अधूरी PROCESS को पूरा कर सकते हैं।  
nsdl apply

pan card near me | pan card kyc | pan service | pan card reprint nsdl | nsdl pan reprint

Step 3 – online pan card application nsdl

रजिस्ट्रशन हो जाने के बाद आपको कुछ जानकारिया भरनी होती है जैसे ASSESSING OFFECER (AO CODE), पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर आदि।

पता भरने की कोई आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि पता आधार कार्ड द्वारा सीधे ही ले लिया जायेगा जिस पर आपका PAN CARD आएगा।

दोस्तों इसके बाद आपको PAN CARD का शुल्क भुगतान करना होगा।

pan card charges -यह भारतीय पता होने पर रु 107 /- तथा विदेशी पता होने पर 1011 /- होगा। 

जो आप CREDIT CARD, DEBIT CARD, NET BANKING या WALLET  से जैसे AIRTEL MONEY, PHONPE, PAYTM, FREECHARGE, OXIGEN, BHIM UPI आदि से भी भुगतान किया जा सकता है।

अंत में आपसे AADHAAR AUTHENTICATE के लिए पूछा जाता है और आपके आधार में दर्ज मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा है जिसे डालकर आप आधार सत्यापन करेंगे।

फिर यही दोबारा आधार कार्ड नंबर पूछा जायेगा और आपके आधार में दर्ज मोबाइल नंबर पर एक OTP दिया जाता है जिसे डालकर आप आधार सत्यापन करेंगे।

Step 4 – epan (electronic permanent account number)

सत्यापन पूर्ण हो जाने पर आपक nsdl pan card online सफलता पूर्वक अप्लाई हो जायेगा और आपके सामने एक PDF फाइल आएगी उसे डाउनलोड कर सुरक्षित कर ले।

उस पीडीऍफ़ फाइल को खोलने के लिए आपको जन्म दिनांक(PASSWORD) डालना होगा जैसे – 01/01/1980 तो आपको उसमे 01011980 लिखकर खोल ले, उसमे आपको आपके फोटो सहित पूरा भरा हुआ पैन फॉर्म (PAN CARD FORM 49A) होगा उसमे ऊपर की ओर 15 अंको का AKNOWLEDGEMENT NUMBER होगा।

AKNOWLEDGEMENT NUMBER का प्रयोग कर आप  NSDL की https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html लिंक पर क्लिक करके अपना 15 अंको का acknowledgement number डालकर अपने PAN CARD की स्तिथि जान सकते हैं।

नोट – दोस्तों एक खास बात आपको इसमें DOCUMENTS कहीं नहीं भेजने हैं।

पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें? (How to download PAN card?)

pan card soft copy

pan card centres near me | pan card apply near me | income tax pan card

  • इस तरह एक या दो घंटे में पैन कार्ड अपने जो E-MAIL दर्ज किया था उस पर PAN CARD pdf file आ जायेगा जिसे डाउनलोड कर उसे खोलने के लिए PASSWORD की जरुरत होगी उसमे जन्म दिनांक का प्रयोग करे जैसे – 01/01/1980 तो आपको उसमे 01011980 लिखकर खोल ले।
  • यदि ईमेल पर पेनकार्ड नहीं आये तो आप nsdl pan card details की भरकर, पेन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • सर्वप्रथम nsdl pan card download करने के लिए nsdl e pan पर क्लिक करे।
  • NSDL pan card apply online करने पर आपको प्राप्त acknowledgement number प्रविष्ट करे।
  • अन्यथा यदि आपके पास pan card number हैं तो आप pan number प्रविष्ट करे।
  • आधार नंबर प्रविष्ट करे।
  • जन्म दिनांक का माह और वर्ष प्रविष्ट करे।
  • घोषणा पर check mark करे।
  • Captcha कोड प्रविष्ट करके “Submit” पर क्लिक करे।
  • अब अपने pan card application form में दी गई ईमेल और मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
  • OTP प्रविष्ट कर अपना new pan card download करे।

Important information

the pan card | online pan card copy | nsdl duplicate pan card | nsdl website | my pan card

Pan Card Apply from NSDL कैसे करे ? यह जानकारी हमारे सभी मध्य प्रदेश वासियोंके लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उनके साथ शेयर करें। nsdl pan card application से संबंधित सभी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। आप चाहे तो गूगल पर Nagar Computers सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

अगर आपको income tax pan services unit के बारे में यह Article पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी Share करें। अगर आपको nsdl pan online से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं। Nagar Computers Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए Nagar Computers को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe to Nagar Computers Sandhara by Email और YouTube Channel को 

pan card agency | pan card registration | get pan card online | duplicate pan card form

Max Dkd
Max Dkdhttps://nagarcomputers.co.in
Hi, I am Mukesh Kumar Nagar. I am making money online successfully from 2021. I have tried almost all the make money ideas and work from home jobs exist on internet. I know what works and what doesn't! What I write on my blog is my practical experience. You can find all the important legal information on this site.

Related Articles

Latest Articles